Search
Close this search box.

मंडी में अब तक 15 की मौत, 28 लापता, गोहर में लापता परिवार की 9 वर्षीय बच्ची का शव मिला

मंडी जिला में आई आपदा में मरने वालों का आंकड़ा 15 हो गया है। गोहर के स्ंयाज से बाढ़ में लापता परिवार, जिसकी नौ वर्षीय बच्ची कनिका है, का शव कांडापतन से मिला है, जबकि अभी भी जिला में कुल 28 लोग लापता हैं। जिला में करसोग में 1, जंजैहली में 8 और गोहर में 6 लोगों की मौत हुई है। अभी भी मंडी जिला में 28 लोग लापता हैं, जिसमें गोहर उपमंडल में 8, जंजैहली में 18 और करसोग में 2 अभी भी लापता हैं। लापता और मृतक लोगों की संख्या अभी और ज्यादा बढ़ाने की आशंका है।

सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत दूरभाष नेटवर्क सिस्टम पूरी तरह ठप्प होने के कारण प्रशासन भी अभी तक लापता लोगों का सही आंकड़ा नहीं जुटा पाया है। उधर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आपदा से हुए नुकसान का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने थुनाग के एसडीएम को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने को कहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज