Search
Close this search box.

सिरमौर पांवटा में फिर गैंगवार, 9 लोग जख्मी, 15 दिन में तीसरी दफा हुई वारदात

पांवटा साहिब। पांवटा में दो गैंग के बीच तीसरी गैंगवार ने सबको हैरत में डाल दिया है। दोनों गैंग पिछले 15 दिन में तीन बार टकरा चुकी हैं। गैंगवार में हर बार कई लोग जख्मी हुए हैं। कई युवकों के हाथपैर भी टूटे हैं। समूचे प्रकरण में हैरानी की बात यह है पुलिस अभी तक नकेल कसने में विफल साबित हुई है।

मंगलवार को हुए हमले में एक गुट के छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि हमलावर गुट तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से एक को ग्रामीणों ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। सभी घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है। घायलों में दो के हालत गंभीर बताई जा रही है, उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि बुरी तरह से जख्मी हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज