
सडक़-बिजली व्यवस्था बहाल करने में जुटा प्रशासन, 98 ट्रांसफार्मर को भी नुकसान
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को भी खराब मौसम के चलते जहां कई जगह पर बाढ़ आई। तो वहीं कई लोग इसमें लापता भी चल रहे हैं। ऐसे में जानी नुकसान के साथ-साथ लोगों की संपत्ति को भी इस बार खासा नुकसान हुआ है। वहीं जिला कुल्लू की अगर बात करें तो यहां पर भी खराब मौसम के चलते सडक़े प्रभावित हुई है। इसके अलावा 98 बिजली के ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हुए हैं। ऐसे में अब प्रशासन की टीम मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने की दिशा में काम कर रही है। जिला कुल्लू के ओट से लेकर रामपुर को जोडऩे वाला एनएच दो जगह पर नाला आने के चलते बंद हो गया है। इसके अलावा मंडी से कुल्लू को जोडऩे वाले सडक़ मार्ग में भी भूस्खलन होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मनाली में आठ बिजली के ट्रांसफार्मर बंद पड़े हुए हैं और थलौट से भी बिजली के सप्लाई देने वाले 90 ट्रांसफर पर बंद पड़े हुए हैं।
ऐसे में कई जगह पर ग्रामीण इलाकों में पेयजल सप्लाई भी प्रभावित हुई है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि उन्होंने अधिकतर पानी की सप्लाई को बहाल कर दिया गया है और लोगों को पीने के पानी की सप्लाई शुरू कर दी है। ऐसे में बार-बार खराब हो रहे मौसम के चलते लोगों की दिक्कत बढ़ गई है। वहीं जिला प्रशासन ने सभी पर्यटन कारोबारी से आग्रह किया है कि वह खराब मौसम के बीच सैलानियों को होटल में रहने की सलाह दें। इसके अलावा अगर किसी के द्वारा ट्रैकिंग का प्लान किया गया है तो फिलहाल उसे रद्द कर दें। मौसम साफ होने के बाद सैलानी पहाड़ों पर ट्रैकिंग के लिए जा सकते हैं। वहीं, बता दे कि पांच जुलाई को भी जिला कुल्लू में यलो अलर्ट को लेकर प्रशासन ने सभी को मौसम को देखते हुए सफर करने की सलाह दी है। वहीं, प्रशासन भी इन दिनों मौसम के बदले मिजाज को लेकर पूरी तरह से सर्तक बैठा है। ऐसे में जिला प्रशासन लोगों को भी जागरूक कर रहा है कि वह नदी नालों का रुख बिल्कुल भी न करें। सफर के दौरन एतिहात बरतने की अपील की है। -एचडीएम
मौसम को लेकर क्या बोलीं डीसी कुल्लू
डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश ने बताया कि सडक़ और बिजली व्यवस्था को बहाल करने के लिए प्रशासन की टीम काम कर रही है। पेयजल व्यवस्थाओं को ठीक कर दिया गया है। हालांकि अभी भी आगामी दिनों में मौसम के खराब होने के बारे में चेतावनी जारी की है।



