Search
Close this search box.

हमीरपुर में उफनती ब्यास में फंसी रही 51 जिंदगियां

हमीरपुर में 24 घंटों में 10 करोड़ गर्क

प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश और कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे ब्यास नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। जिला हमीरपुर में भी सोमवार रात से जारी बारिश का क्रम मंगलवार सुबह तक जारी रहा। जिला मंडी के पंडोह बांध से अलसुबह तीन बजे के करीब 1,64,590 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे अचानक बढ़े जलस्तर के कारण ब्यास नदी उफान पर आई है। इससे सुजानपुर की ग्राम पंचायत खेरी के अंतर्गत गांव बल्लह के निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया, जिसके चलते 30 मजदूरों एवं 21 स्थानीय निवासियों सहित कुल 51 लोग पानी में फंस गए थे। इन्हें स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीमों के सहयोग से रेस्क्यू किया गया।

जिला में नुकसान की बात करें, तो पिछले 24 घंटों में 10 करोड़ 04 लाख 15 हजार का नुकसान अब तक हो चुका है। इनमें लोक निर्माण विभाग को 93 लाख 08 हजार, जलशक्ति डिपार्टमेंट का आठ करोड़ 97 लाख 22 हजार, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड को एक लाख 65 हजार व बागबानी विभाग को 2.17 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। जिले में दो पक्के घरों को 3.50 लाख का नुकसान और एक कच्चे घर को 50 हजार का नुकसान होने की बात कही जा रही है। विभिन्न जगहों पर बारिश के कारण छह डंगे गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं, जिनका 3.50 लाख का नुकसान होने का अनुमान है। जिला में पिछले 12 दिनों के नुकसान की बात करें तो अब तक जिले में 19 करोड़ 08 लाख 80 हजार का नुकसान हो चुका है।

निर्देशों का पालन करें लोग

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हमीरपुर स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहा है और समय-समय पर चेतावनियाँ एवं परामर्श जारी करता रहेगा। प्रशासन की ओर से जिलावासियों से किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हमीरपुर से संपर्क करने की सलाह दी गई है जिनके नंबर 1077, 01972-221277 हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज