
उपमुख्यमंत्री मुकेश नशे के खिलाफ राज्यपाल के प्रयासों से खुश
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने मंगलवार को धर्मशाला विधानसभा में कहा कि प्रदेश विधानसभा की कार्यवाही को अब ऑनलाइन किया जाना चाहिए, जिससे देश-दुनिया के नागरिक देख सकें कि उनके चुने हुए विधायकों का आचरण कैसा है। अपने क्षेत्र का पक्ष में विधानसभा में किस तरह से रखते हैं और लोकतंत्र का यह मंदिर कैसे कार्य करता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की विधानसभा देश की पहली डिजिटल विधानसभा बनी थी और अब समय आ गया है कि इसे पूर्ण रूप से ऑनलाइन कर एक नई मिसाल पेश की जाए। उपमुख्यमंत्री ने राज्यपाल की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष से विशेष आग्रह किया कि प्रदेश की विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन किया जाए।, जिससे पूरे देश में यह एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत हो सके। उन्होंने कहा कि जमाना बदल रहा है, तकनीक के इस दौर में पारदर्शिता और जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए विधानसभा की कार्यवाही को ऑनलाइन करना समय की मांग है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पूरे प्रदेश का दौरा कर नशे के खिलाफ एक सशक्त वातावरण तैयार किया है। उन्होंने सराहना की कि राज्यपाल द्वारा नशे के विरुद्ध शुरू की गई मुहिम को प्रदेश सरकार के प्रयासों के साथ समन्वय मिला है, जिससे यह अभियान और अधिक प्रभावशाली हुआ है। कानून निर्माण से अपराधियों की धरपकड़ तक राजभवन का सहयोग सराहनीय रहा है। धर्मशाला विधानसभा भवन को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन सिर्फ कुछ दिनों के लिए उपयोग में आने के बावजूद अपे उद्देश्य में पूर्ण है।



