Search
Close this search box.

शिमला आऊटसोर्स भर्तियों से जुड़े मामले में सुनवाई 28 जुलाई को

प्रदेश हाईकोर्ट में आऊटसोर्स भर्तियों से जुड़े मामले में सुनवाई 28 जुलाई के लिए टल गई। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया व न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर आंशिक तौर पर सुनवाई हुई।

शिमला प्रदेश हाईकोर्ट में आऊटसोर्स भर्तियों से जुड़े मामले में सुनवाई 28 जुलाई के लिए टल गई। मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवालिया व न्यायाधीश रंजन शर्मा की खंडपीठ के समक्ष इस मामले पर आंशिक तौर पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने प्रतिवादियों को जवाब दायर करने के लिए अंतिम अवसर देते हुए मामले की सुनवाई 28 जुलाई को निर्धारित करने के आदेश दिए।

गौरतलब है कि 7 नवंबर 2024 को हाईकोर्ट ने आऊटसोर्स कर्मचारियों की भर्तियों पर पूर्ण रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद हाईकोर्ट ने 8 जनवरी को पारित आदेश के तहत उपरोक्त आदेश पर रोक हटाने से इंकार कर दिया था। इन आदेशों को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 17 मार्च को सरकार की अपील का निपटारा करते हुए हाईकोर्ट के उपरोक्त आदेशों पर रोक लगा दी थी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज