Search
Close this search box.

सरकारी नौकरी कानून की डिग्री धारकों के लिए शानदार मौका! यहां निकली एपीओ की ढेरों नौकरियां; वेतन 1,50,000 से अधिक

PSC Recruitment 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सहायक लोक अभियोजक  के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चयन होने पर उम्मीदवारों को 1,50,000 से अधिक तक वेतन मिलेगा। 

JPSC Jobs 2025: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने राज्य में सहायक लोक अभियोजक के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जो उम्मीदवार विधि (Law) की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं और न्यायिक क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है। 

आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई, 2025 तक जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in के माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 134 पदों को भरा जाएगा।

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उम्मीदवार के पास विधि (Law) में स्नातक डिग्री (LL.B.) होना अनिवार्य है, जो ऐसी विश्वविद्यालय से प्राप्त हो जो भारत में विधि की डिग्री प्रदान करने के लिए मान्यता प्राप्त हो। यह डिग्री अधिवक्ता (Advocate) के रूप में न्यायालय में प्रैक्टिस (अभ्यास) करने हेतु बार काउंसिल में निबंधन के लिए पात्र बनाती हो।

इस भर्ती के लिए आवेदकों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है। 

आवेदन शुल्क

सामान्य/ईबीसी/बीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि राज्य के एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये का शुल्क लागू होगा।

कितना मिलेगा वेतन

सहायक लोक अभियोजक पद पर चयनित उम्मीदवार को हर महीने 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी। यह सैलरी सरकार के 7वें वेतन आयोग के नियमों के अनुसार दी जाएगी। पुराने (6वें वेतनमान) के अनुसार, यह वेतन 9300 रुपये से 34,800 रुपये तक होता था, जिसमें 4800 रुपये का ग्रेड पे शामिल था।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर, APP पंजीकरण 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद, पद के लिए पंजीकरण करें और आवेदन करें।
  • अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें।
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज