Search
Close this search box.

तेंदुए के आतंक से दहशत में लोग, बना चुका है ​पालतु जानवर को शिकार

उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत बड़ूही के उपरली बड़ूही स्थित चौहान आबादी में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी मंजीत सिंह चौहान ने बताया कि गत रात्रि तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में घुस आया और एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया।

बड़ूही: उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत बड़ूही के उपरली बड़ूही स्थित चौहान आबादी में तेंदुए का आतंक बढ़ता जा रहा है। स्थानीय निवासी मंजीत सिंह चौहान ने बताया कि गत रात्रि तेंदुआ रिहायशी क्षेत्र में घुस आया और एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बना लिया। क्षेत्रवासियों को डर सता रहा है कि कहीं यह तेंदुआ बच्चों या किसी अन्य इंसान को भी नुक्सान न पहुंचा दे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। डीएफओ ऊना सुशील राणा ने कहा कि मामला ध्यान में आया है और रिहायशी क्षेत्र में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन विभाग को यह पिंजरा लगाने के आदेश दिए हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज