Search
Close this search box.

वही जोश-वही दहाड़… शतक के बाद गिल में घुसी विराट कोहली की आत्मा, किंग बनने की राह में प्रिंस

Shubman Gill century celebration: शुभमन गिल शांत और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं. वह धीरे से बोलते हैं, अपने आस-पास के लोगों का सम्मान करते हैं. यही संयमित आचरण उनकी बल्लेबाजी में भी दिखती है, इसलिए शतक के बाद उ…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • विराट कोहली की तरह ही हुंकार भरते दिखे शुभमन गिल
  • गिल ने याद दिलाया विराट का 2018 में सेंचुरी सेलिब्रेशन
  • इसी मैदान पर 2018 में विराट ने जांबाजी से ठोके थे 149 रन

बर्मिंघम: एजबेस्टन टेस्ट में शतक पूरा करने के बाद शुभमन गिल (114 नॉट आउट) ने जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया, उसने दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए. टेस्ट करियर का सातवां और सीरीज का दूसरा शतक पूरा करते ही शुभमन ने अपनी भावनाओं का खूबसूरती से इजहार किया. उन्होंने हेलमेट हवा में उठाया, भीड़ की ओर झुककर अभिवादन किया, बल्ले को चूमा और जोरदार गर्जना की

गिल में दिखी विराट की झलक

कुछ लोगों को गिल के सेलिब्रेशन से विराट कोहली की भी याद आ गई होगी. विराट ने इसी मैदान पर बतौर कप्तान 2018 के दौरे पर विपरित हालातों में शतक जमाया था. जब एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे तब उन्होंने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ साझेदारी करते हुए 149 रन की चमत्कारिक पारी खेली थी. इस सेंचुरी के बाद विराट के जैसे हाव-भाव थे, गिल भी कुछ उसी अंदाज में नजर आए.

रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा गए शुभमन गिल

शुभमन गिल की यह उपलब्धियां न केवल उनके करियर के लिए मील का पत्थर हैं, बल्कि यह भारतीय क्रिकेट के लिए भी एक नई उम्मीद और नेतृत्व का प्रतीक बनकर उभरी हैं. कप्तान गिल ने नंबर-4 पर आकर पारी को संभाला, जब भारत ने शुरुआत में कुछ अहम विकेट गंवा दिए थे. गिल अब उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक जड़ा है. इससे पहले यह कारनामा मोहम्मद अजहरुद्दीन (1984–85), दिलीप वेंगसरकर (1985–86) और राहुल द्रविड़ (2002 व 2008–2011 में दो बार) ने किया था.

सातवें टेस्ट शतक के बाद गिल
सातवें टेस्ट शतक के बाद गिल

भारत को कम से कम 500 रन बनाने होंगे

कप्तान शुभमन गिल की संयम से भरी लगातार दूसरी शतकीय पारी के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 310 रन बना लिए थे. लीड्स की ही तरह एजबेस्टन की पिच भी बल्लेबाजों की मददगार है और बुमराह की गैर मौजूदगी में भारत को कम से कम 500 रन का स्कोर बनाना होगा. पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में पांच विकेट से हार गया था और पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रहा है.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज