Search
Close this search box.

15 जुलाई से शुरू होगी किन्नर कैलाश यात्रा, यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

सुप्रसिद्ध किन्नर कैलाश यात्रा 15 जुलाई से शुरू की जाएगी, जो 30 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए तांगलिंग में बेस कैंप स्थापित किया जाएगा।

रिकांगपिओ : सुप्रसिद्ध किन्नर कैलाश यात्रा 15 जुलाई से शुरू की जाएगी, जो 30 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए तांगलिंग में बेस कैंप स्थापित किया जाएगा, जबकि दूसरा कैंप किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर मेलिंगखटा में स्थापित किया जाएगा।
ऐसे मिलेगी अनुमति

पूर्ण यात्रा के दौरान तांगलिंग बेस कैंप में श्रद्धालुओं की मैडीकल फिटनैस सहित अन्य जांच के बाद यात्रा की अनुमति प्रदान की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से तांगलिंग से यात्रा के लिए सुबह 6 से 1 बजे तक अनुमति प्रदान की जाएगी, जबकि उसके बाद यात्रा को प्रतिबंधित किया जाएगा। वहीं बेस कैंप मेलिंगखटा से आगे किन्नर कैलाश के लिए रात 1 बजे से सुबह 6 तक यात्रा की जा सकेगी और इस दौरान किसी भी श्रद्धालु को बीच में रुकने की अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षा की दृष्टि से मेलिंगखटा एवं गुफा के पास क्यूआ.टी की टीम मौजूद रहेगी, जबकि श्रद्धालुओं के लिए बेस कैंप तंगलिंग, मेलिंगखटा एवं गुफा के पास स्वास्थ्य सुविधा के लिए स्वास्थ्य टीम मौजूद रहेगी। यात्रा के दौरान किसी भी श्रद्धालु को मिलिंगखटा के अतिरिक्त कहीं भी रुकने की अनुमति नहीं होगी।

टैंट सुविधा
मेलिंगखटा में श्रद्धालुओं को रुकने के लिए 70 प्रतिशत टैंट सुविधा स्थानीय लोगों की ओर से मुहैया करवाई जाएगी, जबकि 30 प्रतिशत टैंट ऑक्शन के आधार पर लोगों को प्रदान किया जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज