Search
Close this search box.

एक बार फिर Air India Flight में मची हाहाकार… टेकऑफ के बाद हवा में 900 फीट नीचे गिरा वियना जा प्लेन

एयर इंडिया की एक और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में बड़ी तकनीकी खामी से यात्रियों की जान खतरे में पड़ गई। दिल्ली से वियना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-187 (बोइंग 777) उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद अचानक 900 फीट नीचे गिर गई। यह घटना सुबह 2:56 बजे इंदिरा…

नई दिल्ली: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के कुछ ही दिनों बाद एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में मिड-एयर अलर्ट की स्थिति बन गई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से विएना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-187 टेकऑफ के तुरंत बाद हवा में अचानक करीब 900 फीट नीचे गिर गई।

यह घटना 14 जून को तड़के 2:56 बजे की है, जब बोइंग 777 विमान ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI), दिल्ली से उड़ान भरी। हालांकि राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित तरीके से विएना में लैंड कर गया। फ्लाइट की कुल अवधि 9 घंटे 8 मिनट रही। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि इस घटना की जांच जारी है और दोनों पायलटों को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती।

यह घटना अहमदाबाद हादसे के बाद और ज्यादा गंभीर मानी जा रही है, जहां टेकऑफ के कुछ सेकंड के भीतर ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, और 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। एयर सेफ्टी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच, एयर इंडिया की इस नई घटना ने एविएशन सेक्टर की चिंता और गहरी कर दी है। जांच रिपोर्ट से ही साफ होगा कि 900 फीट की यह गिरावट तकनीकी खराबी थी या मानवीय चूक।

इस दौरान ‘डू नॉट सिंक’ जैसी चेतावनियां पायलटों को लगातार सतर्क करती रहीं, लेकिन पायलटों की सतर्कता और त्वरित निर्णय के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। स्थिति को नियंत्रित करने के बाद विमान ने अपनी उड़ान जारी रखी और करीब नौ घंटे बाद वियना में सुरक्षित लैंडिंग की गई।

पायलटों को ड्यूटी से हटाया गया, डीजीसीए ने जांच तेज की
दिल्ली-वियना फ्लाइट की घटना के बाद एयर इंडिया ने फौरन इस मामले की जानकारी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को दी। विमान के फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की जांच शुरू कर दी गई है। जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक दोनों पायलटों को उड़ान ड्यूटी से हटा दिया गया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया के सुरक्षा प्रमुख को भी तलब किया है और मेंटेनेंस रिकॉर्ड से लेकर ऑपरेशनल प्रक्रियाओं तक की गहन जांच शुरू की गई है।

अहमदाबाद में हुआ था बड़ा हादसा
बता दें कि 12 जून को एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जा रही फ्लाइट AI-171 (बोइंग 787-8) रनवे छोड़ने के कुछ ही पलों बाद क्रैश हो गई थी। इस हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज