Search
Close this search box.

AIIMS Recruitment 2025: एम्स में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन का आखिरी मौका! अभी इस लिंक से भर दें फॉर्म

AIIMS Junior Resident Recruitment: एम्स नई दिल्ली आज जूनियर रेजिडेंट के पदों आवेदन विंडो बंद कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

Delhi AIIMS –

AIIMS Recruitment 2025: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) आज जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर देगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (aiimsexams.ac.in) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 220 रिक्तियों को भरना है।

आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई निर्धारित है, जिसमें कार्डियोलॉजी, ब्लड बैंक, इमरजेंसी मेडिसिन, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी सहित कई विभागों को शामिल किया गया है।

आवेदन के लिए जरूरी शर्तें

वे उम्मीदवार जो अपनी एमबीबीएस या बीडीएस डिग्री तीन साल से पहले पूरी नहीं कर चुके हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन नहीं कर सकते। साथ ही, चयनित उम्मीदवारों के पास दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) या डेंटल काउंसिल (DDC) का वैध पंजीकरण होना जरूरी है।

कार्यकाल और प्राथमिकता नियम

हर चयनित उम्मीदवार को अधिकतम तीन कार्यकाल (प्रत्येक 6 महीने) की अनुमति दी जाएगी। पहले कार्यकाल के लिए एम्स दिल्ली से एमबीबीएस पास करने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद यदि पद खाली रहते हैं, तो वे अन्य संस्थानों के उम्मीदवारों को दिए जाएंगे।

वेतन और भत्तों का विवरण

जूनियर रेजिडेंट पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल 10 के तहत वेतन मिलेगा। प्रारंभिक वेतन 56,100 रुपये प्रति माह होगा। इसके अलावा, उन्हें सरकारी नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और यात्रा भत्ता (TA) जैसे अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

सुरक्षा राशि जमा करना अनिवार्य

जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहते हैं, उन्हें 25,000 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करनी होगी। यह राशि इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (EFT) के जरिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले जमा करना जरूरी है।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाएं
  • अब होमपेज पर जूनियर इंजीनियर रजिस्ट्रेशन 2025 लिंक पर क्लिक करें
  • यहां अपना पंजीकरण कराएं और आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाएं
  • अब फॉर्म भरकर आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा कर दें।
  • अंत में भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट ले लें।
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज