Search
Close this search box.

पैरोल पर घर आए कैदी काे ऐसे मिली भयानक माैत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

जिला बिलासपुर के तहत नौणी फोरलेन चौक के पास गत रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जीत राम निवासी गांव नई सारली तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।

बिलासपुर : जिला बिलासपुर के तहत नौणी फोरलेन चौक के पास गत रात हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान जीत राम निवासी गांव नई सारली तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जीत राम जबली जेल में किसी मामले में सजा काट रहा था और 16 दिन की पैरोल पर घर आया हुआ था। उसे 5 जुलाई को वापस जेल जाना था, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जीत राम देर रात अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह नौणी फोरलेन चौक के समीप पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना किसी राहगीर द्वारा थाना सदर को दी गई। जिस पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। एएसपी शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना सदर पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपी ट्रक चालक की पहचान कर ली जाएगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज