Search
Close this search box.

इंतजार खत्म! हिमाचल में HRTC के बेड़े में शामिल हुईं 24 नई वॉल्वो बसें, दिल्ली और हरिद्वार सहित ये होंगे रूट

Himachal Volvo Buses मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एचआरटीसी के लिए सबसे ज्यादा बजट देने की बात कही। उन्होंने सोलन में 24 नई वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखाई। निगम को घाटे से उबारने के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है। नई वॉल्वो बसों में अग्निशमन प्रणाली भी है। बसों के नए रूट भी निर्धारित किए गए हैं।

Hero Image

HighLights

  1. 24 नई वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखाई
  2. एचआरटीसी को मिला सबसे ज्यादा बजट
  3. नई बसों में अग्निशमन प्रणाली मौजूद

संवाद सहयोगी, सोलन। Himachal New Buses: कांग्रेस सरकार ने आज तक के इतिहास में एचआरटीसी के लिए सबसे ज्यादा बजट दिया है। दो साल में हमारी सरकार ने निगम को रिवाइवल के लिए दो हजार करोड़ रुपये दिए हैं।

ढाई साल के कार्यकाल में एक हजार के करीब नई डीजल व इलेक्ट्रिक बसें, टैंपो ट्रैवलर व वॉल्वो बसों को खरीद की जा रही है। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार शाम को सोलन जिला के क्यारीघाट में आयोजित एक कार्यक्रम में कही।

हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC New Volvo Buses) के बेड़े में शामिल हुई 24 नई वॉल्वो बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कही। उन्होंने कहा कि मेरा एचआरटीसी से खास लगाव है। सरकार की ओर से निगम को घाटे से उबारने के लिए हर संभव आर्थिक सहायता की जा रही है।

उन्होंने कहा कि जहां एक भी सवारी है, वहां भी सरकारी बस जा रही है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उपमुख्यमंत्री के साथ बैठकर निगम के कल्याण के लिए चर्चा की जाती है।

बसों को 37 करोड़ की लागत से खरीदा

इस मौके पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल व विस उपाध्यक्ष विनय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। निगम ने करीब 37 करोड़ की लागत से इन बसों को खरीदा है।

निगम ने वॉल्वो के नए मॉडल को खरीदा है, जिनमें अग्निसुरक्षा अलार्म सिस्टम लगा हुआ है। आग लगने की स्थिति में बस की छत में लगी नोजल से नाइट्रोजन व पानी की स्प्रे शुरू हो जाएगी।

इन रूटों पर चलेगी वॉल्वो 

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने नई वोल्वो के रूट तय कर दिए हैं। 10 पुरानी वॉल्वो को बदला जाएगा।इसके अलावा धर्मशाला-हरिद्वार के लिए 2 बसें (फिलहाल वेट लीज के माध्यम से) चल रही हैं, वहां के लिए चलाया जाएगा।

बीएस 4 मुद्दे के कारण बंद किए गए पुराने रूटों की 6 बसें- हमीरपुर दिल्ली, शिमला दिल्ली 9:45 बजे, शिमला दिल्ली 9.30 बजे चलाई जाएगी। इसके अलावा नए रूटों के लिए 6 बसें- शिमला चंबा, पांवटा दिल्ली और नालागढ़ दिल्ली को चलेगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज