Search
Close this search box.

मंत्री अनिरूद्ध सिंह बोले, मुझ पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन, खुद को बचाने के लिए भटका रहे NHAI अधिकारी

बिल्डिंग विवाद से खुद को बचाने के लिए भटका रहे एनएचएआई अधिकारी

मैने मारपीट की, तो सबूत दिखाएं

नेशनल हाई-वे के निर्माण में लापरवाही से गिर रहे लोगों के घर

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एनएचएआई अधिकारियों द्वारा उन पर लगाए आरोपों को तथ्यहीन बताया है। उन्होंने कहा कि एनएचएआई के प्रोजेक्ट के नाम पर धांधली हो रही है। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि एनएचएआई के अधिकारी पूरे देश में सबसे भ्रष्ट हैं। इनकी लापरवाही से हिमाचल में लोगों के घर टूट रहे हैं। पंचायतीराज मंत्री बुधवार को शिमला सचिवाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। एनएचएआई के अधिकारियों को कोई मतलब नहीं है कि किसी का घर गिर रहा है, तो किसी के परिजन मर रहे हैं।

एफआईआर का मतलब यह नहीं कि वह दोषी है। बिल्डिंग गिरने का मामला मुद्दा न बने, इसे कवर-अप करने के लिए मैनेजर ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं। भट्टाकुफर में आठ घरों को खतरा पैदा हो गया है, जिन्हें खाली करवा दिया गया है। एनएचएआई अधिकारी जानते हैं कि यह बड़ा मुद्दा बनेगा। इसे कवरअप करने के लिए उन्होंने झूठे आरोप लगाए हैं। मंत्री ने कहा कि पहले एनएचएआई अधिकारियों ने पहले रिटन में स्टेटमेंट दी कि उनके साथ कुछ नहीं हुआ। बाद में शिकायत देते हैं। जिस जगह पर एनएचएआई अधिकारियों ने मारपीट के आरोप लगाए हैं, वहां पर एसडीएम, दूसरे विभागों के अधिकारी-कर्मचारी और प्रभावित परिवारों के लोग मौजूद थे। यदि मारपीट की तो कोई साक्ष्य तो दिखाए।

डीसी-एसडीएम के पास 800 शिकायतें दर्ज

शिमला में एनएच के निर्माण कार्य में लापरवाही को लेकर शिमला के डीसी और एसडीएम के पास करीब 700 से 800 शिकायतें मिली हैं, लेकिन आज तक इस पर क्या एक्शन हुआ। जिन लोगों के घर गिरे हैं और जिनके परिजन मरे हैं उनका क्या। मंत्री अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि एनएच की कटिंग से कितने घर गिरे, कितने लोगों के बगीचे चले गए।

केंद्रीय मंत्री हिमाचल आकर अफसरों की हकीकत देखे

अनिरुद्ध सिंह ने कहा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को हिमाचल आकर ऐसे अधिकारियों के कारनामे देखने चाहिए, दिल्ली में बैठकर बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। जिन एनएचएआई अधिकारियों ने उनके खिलाफ एफआईआर करवाई है, उनके खिलाफ भी प्रभावित लोगों ने पुलिस थाना ढली में एफआईआर दर्ज करवाई है। इसमें एनएचएआई अधिकारियों पर महिलाओं के साथ अभद्र भाषा इस्तेमाल करने के आरोप लगाए हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज