Search
Close this search box.

कुल्लू में शोभला थिएटर में विशेष बच्चों और अभिभावकों के लिए “सितारे ज़मीन पर” फ़िल्म की नि:शुल्क स्क्रीनिंग

कुल्लू अपडेट, साम्फिया फाउंडेशन और शोभला साथी ट्रस्ट की संयुक्त पहल पर आज शोभला थिएटर, ढालपुर में विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए बॉलीवुड की प्रसिद्ध प्रेरणादायक फिल्म “सितारे ज़मीन पर” की नि:शुल्क स्क्रीनिंग आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुल्लू के सदर विधायक माननीय सुंदर सिंह ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगता के क्षेत्र में साम्फिया फाउंडेशन उत्कृष्ट योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चे समाज के लिए बोझ नहीं, बल्कि एक विशेष आशीर्वाद हैं, जिनमें किसी न किसी रूप में अद्भुत प्रतिभा होती है।

विधायक सुन्दर ठाकुर  ने यह भी बताया कि जब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र (DEIC) की शुरुआत हुई थी, तब कई प्रकार की भ्रांतियाँ थीं, लेकिन आज यह केंद्र विशेष बच्चों के लिए बेहतर सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने अस्पताल में और सुविधाएं जोड़ने की बात भी कही।

इस अवसर पर डॉ. नाग राज पवार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO), जिला कुल्लू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने साम्फिया फाउंडेशन एवं शोभला साथी ट्रस्ट को इस सराहनीय पहल के लिए बधाई दी और कहा कि दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों के लिए ऐसे प्रेरणादायक कार्यक्रम समाज में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

चंडीगढ़ से आई एक अभिभावक प्रिया ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उनकी बेटी अमायरा का इलाज चंडीगढ़ में कराने के बाद भी जब सुधार नहीं हुआ, तब उन्होंने कुल्लू के DEIC का रुख किया, जहां अब उनकी बेटी पहले से काफी बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि सरकारी संस्थानों में भी अगर इच्छाशक्ति और समर्पण हो, तो निजी संस्थानों से कहीं बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

अभिभावक संघ के अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने कहा कि केंद्र में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल रही हैं और इस प्रकार की गतिविधियाँ अभिभावकों के लिए भी आशा और प्रेरणा का स्रोत बनती हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म देखकर उन्हें एक नई ऊर्जा और सकारात्मकता का अनुभव हुआ है।

साम्फिया फाउंडेशन की निदेशक डॉ०  श्रुति मोरे भारद्वाज ने विधायक सुन्दर ठाकुर का आभार व्यक्त किया और कहा कि आज उन्होंने पूरा थिएटर विशेष बच्चों के लिए समर्पित कर जो उदाहरण प्रस्तुत किया है, वह प्रेरणादायक है। उन्होंने बताया कि अब DEIC कुल्लू में बेरा टेस्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जिससे बच्चों को चंडीगढ़ जैसे बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही “थेरेपी ऑन व्हील्स” कार्यक्रम के तहत साम्फिया की टीम गांव-गांव जाकर विशेष बच्चों को सेवाएं प्रदान कर रही है।

इस अवसर पर शोभला साथी ट्रस्ट के ट्रस्टी श्री भाविक ठाकुर, DEIC की इंचार्ज डॉ. रेखा ठाकुर तथा साम्फिया फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक बीजू हिमदल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे |

यह आयोजन न सिर्फ मनोरंजन का एक माध्यम था, बल्कि समाज में दिव्यांग बच्चों के प्रति दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध हुआ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज