Search
Close this search box.

थुनाग में उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज 92 विद्यार्थी को 3 HRTC बस के माध्यम से भेज दिया घर

हिमाचल अपडेट,मंडी ज़िला में भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में, उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज, थुनाग के 92 विद्यार्थी और उनके अध्यापक, बाढ़ जैसी स्थिति में यातायात के सभी साधन बाधित होने के कारण फंस गये थे।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मैंने ज़िला प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए। प्रशासन, पुलिस, आपदा प्रबंधन और अन्य संबंधित विभागों ने त्वरित समन्वय के साथ कार्य करते हुए सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुरक्षित बाहर निकाला।
एचआरटीसी की तीन बसों के माध्यम से आज सभी विद्यार्थियों को सकुशल उनके परिजनों तक पहुँचाया गया है।
इस समर्पित और प्रभावी प्रयास के लिए मैं ज़िला प्रशासन, आपदा प्रबंधन दल, परिवहन विभाग, और सभी सहयोगी अधिकारियों  तथा कर्मचारियों का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ।आप सभी की सजगता, तत्परता और मानवीय सेवा भावना ने इस संकट की घड़ी को सहज और सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज