Search
Close this search box.

कलैहली,बजौरा से सटे इलाकों में कल 4 जुलाई को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली रहेगी बंद

कुल्लू अपडेट,सहायक अभियन्ता, विद्युत उपमण्डल, एच. पी.एस.ई.बो.लि. भून्तर, ई०राम सिंह यादव ने जानकारी दी है कि 11 के.वी. फीड़र कलैहली में एच.टी. लाईन केबल पर रेरी टैपिंग से जेआर टैपिंग तक अतिरिक्त सर्किट प्रदान करने के लिए और सामान्य रख-रखाब के कारण 11 के.वी कलैहली फीड़र के अन्तर्गत आने वाले गांव शाढ़ाबाई, कलैहली, बजौरा, रेरी, बजौरा हाट, मशगां, लोअर बजौरा, एलएमएस कॉलोनी और आस-पास के इलाकों में दिनांक 04 जुलाई 2025 सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपरोक्त तिथि में मौसम खराब या बारिश रहती है तो यह कार्य अगले दिन किया जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज