Search
Close this search box.

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व सीएम धूमल से की मुलाकात, डॉ. राजीव बिंदल ने लिया आशीर्वाद

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को हमीरपुर जिला पहुंचे, जहां उन्हाेंने समीरपुर स्थित धूमल निवास जाकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट की।

हमीरपुर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को हमीरपुर जिला पहुंचे, जहां उन्हाेंने समीरपुर स्थित धूमल निवास जाकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट की। नड्डा की इस मुलाकात को संगठनात्मक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है।

PunjabKesari

इस अवसर पर हाल ही में तीसरी बार हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नियुक्त किए गए डॉ. राजीव बिंदल भी धूमल के निवास पर पहुंचे और उन्होंने वरिष्ठ नेता का आशीर्वाद लिया। डॉ. बिंदल ने कहा कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं का मार्गदर्शन और अनुभव हमेशा प्रेरणादायी रहा है। इस मुलाकात के दौरान हमीरपुर के विधायक, पूर्व विधायक तथा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा भी मौजूद रहे। सभी नेताओं के बीच प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, संगठन की मजबूती और आगामी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

PunjabKesari
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज