Search
Close this search box.

हमीरपुर गैस सिलैंडर में भीषण धमाका, 1 की माैके पर मौत, 6 लाेगाें ने भागकर बचाई जान!

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत उखली में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खाना बनाते समय गैस सिलैंडर में हुए भीषण धमाके में एक प्रवासी मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हमीरपुर  हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले की ग्राम पंचायत उखली में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां खाना बनाते समय गैस सिलैंडर में हुए भीषण धमाके में एक प्रवासी मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भयावह था कि मजदूर को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

जानकारी के मुताबिक उक्त मजदूर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का रहने वाला था और जल शक्ति विभाग के एक ठेकेदार के माध्यम से काम करने हमीरपुर आया था। गुरुवार शाम को ही यह मजदूरों का दल हमीरपुर पहुंचा था और उखली गांव स्थित जल शक्ति विभाग के पंप हाऊस के एक कमरे में ठहरा हुआ था।

हादसे के वक्त कमरे में कुल सात मजदूर मौजूद थे। जैसे ही सिलैंडर फटा, 6 मजदूर अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे, लेकिन एक मजदूर इसकी चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरा इलाका दहल उठा। धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सदर पुलिस थाना हमीरपुर की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज