Search
Close this search box.

अमित शाह ने फोन पर जयराम ठाकुर से की बात, राहत कार्यों की ली जानकारी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी जिला में प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान को लेकर बुधवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से बात की। केंद्रीय मंत्री ने ताजा हालात और बचाव एवं राहत कार्यों को लेकर जानकारी ली। जयराम ठाकुर ने कहा कि एनडीआरएफ के अलावा आज सेना के जवानों की एक टुकड़ी भी यहां पहुंच गई है और वह दुर्गम इलाकों में राशन और जरूरी सामान पहुंचाने में जुट गई है।

उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और होमगार्ड जवानों द्वारा दी जा रही सेवाओं को सराहते हुए कहा कि सभी पूरी मुस्तेदी से दिए गए टास्क को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाश में भी टीमें जगह जगह पहुंच रही हैं और बाढ़ प्रभावित इलाकों में राशन पहुंचाने के अलावा फंसे हुए लोगों को निकालने में इनकी भूमिका सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से भी एनडीआरएफ के सेकंड कमांडेंट रजनीश, एसडीआरएफ के कमांडेंट अर्जित सेन और जिला पुलिस प्रमुख साक्षी वर्मा से संपर्क बनाए हुए हूं। पूर्व मुख्यमंत्री ने सुबह ही बगस्याड पहुंच कर जलशक्ति, बिजली और लोक निर्माण अधिकारियों से प्रोग्रेस रिपोर्ट के बारे में निर्देश दिए। उन्होंने संचार सेवाओं को दुरुस्त करने में जुटी कंपनियों के अधिकारियों से मौके पर बात कर जल्द दूरसंचार सेवाएं बहाल करने को कहा। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता अभी फंसे हुए लोगों को बाहर निकालने और लापता लोगों की तलाश है। सभी टीमें तालमेल से काम कर रही है और इन्हें स्थानीय लोगों के साथ लगातार फीडबैक लेकर काम करने को कहा है। उन्होंने हरनाल नाला में सडक़ खोलने में जुटी मशीनों के पास भारी बारिश बीच भी काम कर रहे इन लोगों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है आज शाम तक हम थुनाग पहुंच जाएं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज