Search
Close this search box.

BPSC: 71वीं संयुक्त प्रारंभिक और एपीओ परीक्षा की तिथि बदली, देखें नया शेड्यूल; जानें कौन सा एग्जाम कब होगा

BPSC Exam Date 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने अपरिहार्य कारणों से 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा और सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। आयोग ने दोनों परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

BPSC 71st Prelims: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक अहम सूचना जारी करते हुए बताया है कि 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा और सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। आयोग ने बताया कि यह बदलाव अपरिहार्य कारणों के चलते किया गया है।

अब इस दिन होगी परीक्षा

पहले 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 10 सितंबर 2025 निर्धारित थी, जिसे अब बदलकर 13 सितंबर 2025 कर दिया गया है। वहीं, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी परीक्षा, जो पहले 13 सितंबर 2025 को होनी थी, अब 10 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे नई तिथियों के अनुसार अपनी तैयारी करें और आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।

रिक्तियों की संख्या
बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के तहत रिक्तियों की संख्या में इजाफा किया है। पहले यह परीक्षा 1,250 पदों के लिए आयोजित की जानी थी, लेकिन अब इसमें 14 अतिरिक्त पद जोड़ दिए गए हैं।

इनमें पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के 14 पद शामिल किए गए हैं। अब यह परीक्षा कुल 1,264 रिक्तियों के लिए आयोजित की जाएगी।

वस्तुनिष्ठ प्रारूप में होगी प्रारंभिक परीक्षा

यह प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) की होगी, जिसमें एक ही सामान्य अध्ययन का प्रश्न पत्र शामिल रहेगा। परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी और इसकी अवधि दो घंटे की निर्धारित है। प्रश्न पत्र में अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं, इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र, अर्थव्यवस्था तथा विज्ञान जैसे विषयों की समझ को परखा जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज