Search
Close this search box.

मौसम की मार… कुल्लू-मनाली से सैलानी गायब

बाढ़ से पर्यटन कारोबार पर बुरा असर; होटल-होमस्टे खाली, व्यापारियों को लाखों का हो रहा नुकसान
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुल्लू-मनाली में जल्द आ रहे प्री-मानसून का भारी असर देखने को मिल रहा है। जिसका सबसे अधिक प्रभाव पर्यटन कारोबार पर पड़ा है। 15 जुलाई तक चलने वाला पर्यटन कारोबार इस बार काफी पहले ही सिमट कर रह गया है। कुल्लू और मनाली में लगातार बारिश और बाढ़ की स्थिति ने पर्यटन उद्योग की कमर तोड़ दी है। जुलाई के पहले हफ्ते में जहां पर्यटकों की भारी आमद रहती थी। वहीं इस बार बाढ़ और खराब मौसम के चलते होटल, होमस्टे और अन्य पर्यटन सेवाएं लगभग ठप पड़ी हैं। कई होटल खाली पड़े हैं, वहीं स्थानीय व्यवसायी और टैक्सी ऑपरेटर गहरी चिंता में हैं। स्थानीय होटल व्यवसायी संगठन के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में इस बार जुलाई के पहले हफ्ते में लगभग 90 प्रतिशत पर्यटन कारोबार 15 जुलाई से पहले कम हो गया। भारी बारिश से हाईवे कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो जाने से सैलानी पर्यटन स्थलों की ओर से आने से डर रहे है। इससे कुल्लू-मनाली आने वाले रास्ते असुरक्षित हो गए हैं। इसके चलते पर्यटकों ने अपनी बुकिंग रद्द कर दी हैं। -एचडीएम

लेह-लद्दाख की और रुख
हालांकि अभी जो सैलानी पहुंच भी रहा है। वह सीधे लाहुल और फिर यहां घूमने के बाद सीधे लदाख का रुख कर रहा है। अभी जिस तरह से मौसम के बदलते मिजाज और जिला कुल्लू में हुए बीते दिनों नुकसान व मंडी जिला में भी बाढ़ आने से हुए नुकसान के बाद से सैलानी अभी कुल्लू-मनाली का रुख करने से डर रहे है। जो सैलानी आ रहे है वह इन दिनों लाहुल में साफ मौसम का आनंद ले रहे हैं।

फेक वीडियो ने डराए सैलानी
हाई-वे में जगह जगह भूस्खलन और फेंक वीडियो के कारण से भी पर्यटन पर सीधा असर पड़ा है। जो सैलानी कुल्लू-मनाली घूमने आ रहे है, उनके कदम भूस्खलन व सोशल मीडिया में फेक वीडियो के कारण से रुक गए। हाई-वे में भूस्खलन से भी सैलानी डर गए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज