Search
Close this search box.

23 जुलाई तक बंजार मिनी सचिवालय पार्किंग के लिए निविदा आमंत्रित

कुल्लू अपडेट – उपमंडल अधिकारी (ना०) बंजार के कार्यालय द्वारा मिनी सचिवालय भवन का पार्किंग स्थल 1 अगस्त 2025 से 31जुलाई 2026 तक के लिए निविदा प्रक्रिया के माध्यम से ठेके पर दिया जाना है।
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी दी कि पार्किंग के लिए इच्छुक बोलीदाता 23 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे तक 25 हजार का बैंक ड्राफ्ट/अग्रिम राशि के साथ पूर्ण रूप से भरी हुई निविदा उपमंडल अधिकारी (ना०) कुल्लू के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय के पश्चात प्राप्त निविदाएं अमान्य मानी जाएंगी। सभी निविदाएं इसी दिन सांय 4 बजे खोली जाएंगी।

 निविदा हेतु मुख्य शर्तें इस प्रकार से रहेंगी। सफल बोलीदाता की अग्रिम राशि निविदा अवधि तक कार्यालय में बन्दक अग्रिम राशी के रूप में जमा रहेगी। ठेके की शेष राशि हर तीन माह के भीतर नियत समय पर जमा करनी होगी, अन्यथा ठेका रद्द किया जा सकता है। मिनी सचिवालय धरातल मंजिल में पार्किंग की अनुमति केवल मिनी सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों/कर्मचारियों की गाड़ियों के लिए होगी। पार्किंग स्थल व भवन के चारों ओर की सफाई व्यवस्था ठेकेदार द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
 सचिवालय परिसर के अन्दर के रास्ते में  दाहिनी गैलरी में कोई गाड़ी पार्क नहीं होगी, जिससे गाडियों के आवागमन में कोई भी बाधा न आये। पार्किंग निर्धारित नियत स्थानों पर ही की जाएगी।आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पार्किंग शुल्क ₹50 प्रति गाड़ी प्रतिदिन निर्धारित  किया गया है। सचिवालय में आने वाले अन्य विभागीय कर्मचारियों को इस कार्यालय से निशुल्क पार्किंग के लिए स्टिकर जारी किया जाएगा।
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज