Search
Close this search box.

WTC Points Table 2025: भारत की पहली जीत के बाद मची उथल-पुथल, पॉइंट्स टेबल में किस नंबर पर पहुंची टीम इंडिया?

WTC Points Table 2025: दो बार की फाइनलिस्ट भारतीय टीम ने इंग्लैंड को एजबेस्टन टेस्ट में हराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है.

हाइलाइट्स

  • भारत ने खोला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में अपना खाता
  • पहली जीत के बाद तीसरे नंबर पर आई भारतीय क्रिकेट टीम
  • वेस्टइंडीज को हराकर डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टॉप पोजिशन पर बरकरार

नई दिल्ली: इंग्लैंड पर भारत की ऐतिहासिक जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (20225-27) के पॉइंट्स टेबल में भारी उलटफेर देखने को मिल रहा है. इस जीत के साथ न सिर्फ भारत ने WTC पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला बल्कि ऑस्ट्रेलिया ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज फतह करते हुए अपनी पोजिशन मजबूत की है.

पहली जीत के बाद किस नंबर पर आया भारत?
बर्मिंघम में इंग्लैंड को 336 रन से हराने के बाद भारत तीसरे स्थान पर है. शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम के 12 अंक और 50 पीसीटी% हैं. इंग्लैंड के भी 12 अंक और 50 पीसीटी% हैं, लेकिन अंग्रेज चौथी पोजिशन पर है. बांग्लादेश 4 अंक और 16.67 पीसीटी% के साथ 5वें स्थान पर है. बांग्लादेश ने पिछले महीने गॉल में श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ खेला, जिससे उन्हें चार अंक हासिल करने में मदद मिली.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पॉइंट्स टेबल 2025-27
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पॉइंट्स टेबल 2025-27

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बरकरार
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने भी रविवार को ही वेस्टइंडीज को 133 रन से रौंदते हुए तीन मैच की सीरीज का लगाताक दूसरा मैच जीता. सेंट जॉर्जेस, ग्रेनेडा में नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मेजबान टीम के सामने 277 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन रोस्टन चेस एंड कंपनी 34.3 ओवर में 143 रन ही बना सकी. मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया को चार दिन के अंदर WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल में अपनी नंबर एक पोजिशन बरकरार रखने में मदद मिली. डिफेंडिंग चैंपियंस के पास 24 अंक और 100 PCT% हैं.

श्रीलंका दूसरे तो वेस्टइंडीज छठे नंबर पर
दूसरी ओर वेस्टइंडीज 0 अंक और 0 PCT% के साथ छठे स्थान पर रहा. पिछले महीने घरेलू मैदान पर खेली गई दो मैच की टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश पर 1-0 की जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकाई टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. उनके खाते में 16 अंक और 66.67 पीसीटी% हैं.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज