Search
Close this search box.

UPSBC Recruitment 2025: असिस्टेंट इंजीनियर के 57 पदों पर आवेदन शुरू, बिना लिखित परीक्षा के पाएं सरकारी नौकरी

UPSBC Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन गेट के स्कोर के आधार पर किया जाएगा।

UPSBC Recruitment 2025 Assistant Engineer: उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPSBC) ने भर्ती वर्ष 2025 के लिए असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 57 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bridgecorporationltd.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। 

भर्ती विज्ञापन के अनुसार, कुल 57 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें से 50 पद सहायक अभियंता (सिविल) और 7 पद सहायक अभियंता (मैकेनिकल) के लिए आरक्षित हैं।

UPSBC Recruitment 2025: Apply for 57 Assistant Engineer Posts Without Written Exam, Selection via GATE Score

शैक्षणिक योग्यता

सहायक अभियंता (सिविल) पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक स्नातक डिग्री (BE/B.Tech) होनी चाहिए। इसी तरह, सहायक अभियंता (मैकेनिकल) पद के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक BE/B.Tech डिग्री अनिवार्य है।

UPSBC Recruitment 2025: Apply for 57 Assistant Engineer Posts Without Written Exam, Selection via GATE Score

आयु सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना संबंधित अधिसूचना में दिए गए मानदंडों के अनुसार की जाएगी। उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं, विकलांग (PH) उम्मीदवारों को 15 वर्ष की छूट तथा भूतपूर्व सैनिकों को 3 वर्ष की छूट के साथ सेना में की गई सेवा की अवधि का लाभ भी मिलेगा। 

UPSBC Recruitment 2025: Apply for 57 Assistant Engineer Posts Without Written Exam, Selection via GATE Score

GATE 2025 अनिवार्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गेट 2025 (GATE 2025) परीक्षा में उपस्थित होना और उसे उत्तीर्ण करना आवश्यक है। उम्मीदवारों के पास GATE 2025 का वैध स्कोरकार्ड होना चाहिए, जो संबंधित विषयों (सिविल इंजीनियरिंग – CE या मैकेनिकल इंजीनियरिंग – ME) से प्राप्त किया गया हो। जो अभ्यर्थी GATE के किसी अन्य पेपर में शामिल हुए हैं, वे इन पदों के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

UPSBC Recruitment 2025: Apply for 57 Assistant Engineer Posts Without Written Exam, Selection via GATE Score

GATE 2025 स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग

इन पदों के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग गेट 2025 के सामान्यीकृत अंकों के आधार पर की जाएगी। आवेदकों के गेट स्कोर को ध्यान में रखते हुए, प्रत्येक विषय (सिविल और मैकेनिकल) के लिए अलग-अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी। 

जिन अभ्यर्थियों के गेट स्कोर अधिक होंगे, उन्हें मेरिट सूची में उच्च स्थान प्राप्त होगा। शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया के तहत दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन के समय सभी मूल प्रमाणपत्रों और आवश्यक दस्तावेजों को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

UPSBC Recruitment 2025: Apply for 57 Assistant Engineer Posts Without Written Exam, Selection via GATE Score

आवेदन शुल्क में पूरी छूट

उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इस भर्ती प्रक्रिया के तहत सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह माफ कर दिया है। यानी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज