Search
Close this search box.

Bank Jobs: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में ग्रेजुएट्स के लिए 257 पदों पर नौकरियां, करें आवेदन; जानें वेतन

BSCB Clerk Recruitment: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक ने 257 क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 है। इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होने वाली लिखित परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा।

Bihar State Cooperative Bank Vacancy: बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (BSCB) ने क्लर्क पदों (कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव/असिस्टेंट) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 जुलाई 2025 तय की गई है। 

ऐसे में अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो तुरंत आधिकारिक वेबसाइट biharecb.co.in पर जाकर अप्लाई करें।

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (BSCB) में क्लर्क (कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव/असिस्टेंट) के कुल 257 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार के पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में बेसिक डिप्लोमा (DCA) और कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जून 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी।

परीक्षा शुल्क

इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी (दिव्यांग) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क में रियायत दी गई है और उन्हें केवल 800 रुपये का भुगतान करना होगा।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims): प्रारंभिक परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे, जो अंग्रेजी भाषा, तार्किक क्षमता और गणितीय अभिरुचि जैसे तीन विषयों पर आधारित होंगे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी।
  • मुख्य परीक्षा (Mains): मुख्य परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो पांच विषयों (तार्किक क्षमता, कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य ज्ञान, गणितीय अभिरुचि और भाषा) पर आधारित होंगे। मुख्य परीक्षा की अवधि 120 मिनट होगी। 

सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे और गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग लागू होगी। उम्मीदवार भाषा अनुभाग में अंग्रेजी या हिंदी में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।

वेतनमान 

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार के विभिन्न जिला सहकारी बैंकों में की जाएगी, इसलिए वेतनमान बैंक के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किया गया है। बिहार स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक में क्लर्क पद के लिए वेतनमान ₹24,050 से ₹64,480 प्रतिमाह है। वहीं, जिला सहकारी बैंकों में यह वेतनमान ₹17,900 से ₹47,920 प्रतिमाह तक रहेगा। कुछ अन्य बैंकों में शुरुआती वेतन ₹7,200 से ₹19,300 प्रतिमाह तक निर्धारित किया गया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज