
पतलीकूहल में हमारी प्रकृति हमारी धरोहर कार्यक्रम के तहत की साफ-सफाई
कार्यालय संवाददाता-पलीकूहल
प्रकृति को अपनी धरोहर मानते हुए नग्गर घाटी के युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सराहनीय पहल की है। घाटी के प्रसिद्ध बागबान टीकम राम के आह्वान पर, क्षेत्र के कई नौजवानों ने नग्गर के साथ लगते जंगलों और नशाला चामुंडा माता के प्रांगण में हमारी प्रकृति हमारी धरोहर,कार्यक्रम के तहत एक विशाल सफाई अभियान चलाया। यह अभियान ऐसे समय में चलाया गया है जब हिमाचल प्रदेश पिछले कुछ वर्षों से लगातार प्राकृतिक आपदाओं का सामना कर रहा है, जिसने घाटी के अस्तित्व पर सवालिया निशान लगा दिया है।
प्रकृति को संरक्षित रखना अब और भी अधिक आवश्यक हो गया है। युवाओं के इस प्रयास को वरिष्ठ नागरिकों रोशन लाल और प्रेम सिंह ने भी खूब सराहा। इस अभियान में शामिल सभी लोगों ने घाटी की प्रबुद्ध जनता से प्रकृति को संरक्षित करने और इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने की भावुक अपील की है। यह अभियान दर्शाता है , कैसे सामूहिक प्रयासों से हम अपनी प्राकृतिक विरासत को बचा सकते हैं और आने वाली पीढिय़ों के लिए एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित कर सकते हैं।



