
प्र्रशासन ने लोगों से की नदी-नालों की तरफ न जाने की अपील
कुल्लू
जिला में कुल्लू में ब्यास और पार्वती नदी उफान पर है। बीते दिनों हुई बारिश और ऊंचे क्षेत्रों में हो रही बारिश के अलावा पिघल रहे ग्लेशियरों से नदी-नालों का जल स्तर बढ़ गया है। बारिश के कारण जिला में बहने वाली ब्यास नदी के जलस्तर में भी इजाफा हुआ है। मौसम विभाग से मिली बारिश की चेतावनी के कारण जिला प्रशासन ने कुल्लू में भी अलर्ट जारी कर रखा है।
प्रशासन ने नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को चौकन्ना रहने की सलाह दी है। बरसात के दिनों में ब्यास नदी पचलान से लेकर औट तक कई बार तबाही मचा चुकी हैं। वहीं, पार्वती नदी भी बरशैणी से लेकर भुंतर तक कई बार तबाही मचा चुकी है। प्रशासन ने नदी नालों के पास रहने वाले लोगों को चौकन्ना रहने को कहा है। बारिश के कारण पार्वती और ब्यास नदी के जल स्तर में वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, ऐसे में लोगों से भी प्रशासन ने अपील की है कि वे नदी नालों की तरफ न जाएं। क्योंकि अचानक नदी-नालों का पानी बढ़ जाता है।



