Search
Close this search box.

मौज-मस्ती से पहले आ गई मौत

रोहतांग घूमने गए युवाओं की कार का एक्सीडेंट; चार की गई जान, हर ओर मातम

कुल्लू
जिंदगी में विश्व पटल पर प्रसिद्ध रोहतांग दर्रा घूमने निकले युवा पहुंचने से पहले ही अपनी जान गवां बैठे। सडक़ हादसे ने जहां युवाओं को जिंदगी से रुखसत किया। वहीं, परिजनों को जिंदगीभर के लिए सडक़ हादसा गहरे जख्म दे गया है। पर्यटन नगरी मनाली से युवा कार के माध्यम से रोहतांग दर्रा घूमने के लिए हंसते-खिलते हुए निकले थे, लेकिन राहनीनाला में उनकी यात्रा अधूरी रह गई और दुनिया से अलविदा हो गए हैं। परिजन कैसे अपने लाडलों को भूलेंगे, परिजनों पर दु:ख का पहाड़ टूट गया। बता दें कि राहनीनाला में काल यूं आया कि एक कार अनियंत्रित होकर पत्थरों के बीच लुढक़ी हुई जा गिरी। इस कार में पंजाब तीन और जिला मंडी के युवा और चालक रोहतांग घूमने जा रहे थे। हंसते खेलते युवा के कार समेत खाई में जा गिरे। कार के परखचे उड़ और उसमें सवार युवा पत्ते की तरह गाड़ी से बाहर निकल कर बिखर गए।

चार युवाओं ने मौत पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। कुछ प्रत्यक्षदर्शी मौके पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया। इसके बाद पर्यटकों का नाम पता करने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। वहीं, रोहतांग मार्ग पर रविवार घूमने गए पर्यटक हादसा देखकर गमगीन हो गए। इस सडक़ हादसे में 27 से 32 साल के तक के युवाओं ने अपनी जान गवां दी है। रोहतांग का परमिट नंबर टीएम 2025070699 लेकर बाकायदा पर्यटक घूमने के लिए रोहतांग की शांत वादियों की तरफ जा रहे थे कि रोहतांग से पहले ही दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। राहनीनाला के पास सडक़ से अचानक फिसलक कर खाई में गिर गई। वाहन में कुल पांच व्यक्ति सवार थे। चालक समेत चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है। -एचडीएम

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज