Search
Close this search box.

भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों को जेबीटी भर्ती का मौका, जानिए काउंसलिंग का शेड्यूल

प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक परिवारों के आश्रितों को रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती सोलन में 21 जुलाई से होगी। 

हिमाचल प्रदेश के भूतपूर्व सैनिक परिवारों के आश्रितों को रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके तहत जेबीटी शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती सोलन में 21 जुलाई से होगी। इसमें प्रदेश भर से प्रतिभागी ले सकते हैं। 21, 22 और 23 को शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक कार्यालय में प्रतिभागियों की काउंसलिंग होगी। सोलन में 19 जेबीटी शिक्षकों की भर्ती होगी। कांगड़ा, चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू के लिए 21 जुलाई, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना और किन्नौर के लिए 22 जुलाई और 23 जुलाई को जिला सोलन, मंडी, शिमला, सिरमौर और सभी जिलों के छुटे हुए उम्मीदवारों की काउंसलिंग होगी। अनारक्षित वर्ग में 31 दिसंबर 2018 तक, अनुसूचित जाति वर्ग के 31 दिसंबर 2020 तक, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 31 दिसंबर 2019 तक और अन्य पिछड़ा वर्ग में 31 दिसंबर 2018 तक बैच के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। उप जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जिला सोलन राज कुमार पराशर ने बताया कि अनारक्षित वर्ग के 12, अनुसूचित जाति वर्ग के 01, अनुसूचित जनजाति वर्ग के तीन और अन्य पिछड़ा वर्ग के तीन पद भरे जाएंगे।

ये है भर्ती की पात्रता
अनारक्षित वर्ग : 31 दिसंबर 2018 तक के वैच
अनुसूचित जाति वर्ग : 31 दिसंबर 2020 तक के बैच
अनुसूचित जनजाति वर्ग : 31 दिसंबर 2019 तक बैच
अन्य पिछड़ा वर्ग : 31 दिसंबर 2018 तक के वैच

ये दस्तावेज लाएं साथ 
इसमें दसवीं, जमा दो या इसके समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र, व्यावसायिक योग्यता प्रमाणत्र, शिक्षक योग्यता परीक्षा जेबीटी प्रमाणपत्र, अन्य उच्च योग्यता प्रमाण पत्र, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण पत्र, सैनिक कल्याण से संबंधित उप निदेशक द्वारा जारी भूतपूर्व सैनिक के वार्ड का प्रमाण पत्र, डिस्चार्ज बुक की छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो, एसडीएम या फिर तहसीलदार द्वारा जारी किया गया शपथपत्र लाना होगा।

भर्ती की तैयारियां शुरू
भर्ती प्रक्रिया को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी उम्मीदवार अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं।– मोहिंद्र चंद पिरटा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा, सोलन

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज