Search
Close this search box.

मास्टर ट्रेनर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित,बूथ लेवल अधिकारी तथा बूथ लेवल पर्यवेक्षक हुए प्रशिक्षित

कुल्लू अपडेट : उपायुक्त कार्यालय के बहुउ‌द्देशीय भवन के सभागार में विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (एएलएमटी) के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से पूर्व घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के सत्यापन करने के लिए  बूथ लेवल अधिकारियों तथा बूथ लेवल पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षित किया जाना है। यह प्रशिक्षिण विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (एएलएमटी) द्वारा करवाया जाना है।

मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) बीना कुमारी, तहसीलदार (निर्वाचन) द्वारा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (एएलएमटी) को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि बूथ लेवल अधिकारियों के घर-घर जाकर मतदाता सूचियों के सत्यापन के दौरान क्या-क्या दायित्व रहेगें, वे किस प्रकार से मतदाताओं से सम्पर्क करेंगें और उनसे बातचीत करने का तरीका क्या रहेगा तथा वे सत्यापन के दौरान किन-किन प्ररूपों को भरना सुनिश्चित करेंगे, इन विषयों पर उन्होंने विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

 इस दौरान आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न प्ररूपों को भरने का प्रशिक्षण भी दिया, ताकि वे विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (एएलएमटी) के तौर पर बूथ लेवल अधिकारियों को भली प्रकार प्रशिक्षित कर सके। इस दौरान आयोग के विभिन्न ऐप जोकि बूथ लेवल अधिकारियों व मतदाताओं की सुविधा के लिये तैयार किये गये है, के बारे प्रशिक्षण दिया गया। ऐप सम्बन्धी प्रशिक्षण जिला रिसोर्स पर्सन रोहित शर्मा, कम्पयूटर प्रोग्रामर, जिला निर्वाचन कार्यालय कुल्लू द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में जिला के चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/ नायब तहसीलदार) बतौर विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (एएलएमटी) शामिल रहे और उनके साथ सभी निर्वाचन कानूनगो और आईटी रिसोर्स पर्सन भी प्रशिक्षण में शामिल रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज