Search
Close this search box.

बाढ़ पीडि़तों के लिए यू-ट्यूब से कमाए सात लाख, संजय चौहान परिवार और समाज के लिए बने प्रेरणा स्रोत

सोशल मीडिया से कुदरत के जख्मों पर लगाया मरहम

यदि मन में लगन और कुछ अलग करने का जज्बा हो तो किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। सोशल मीडिया उन सभी युवाओं के लिए एक उदाहरण है, जो अपनी पहचान बनाना चाहते हैं। ऐसे में सैंज घाटी के शांघड़ निवासी संजय चौहान आज न केवल अपने परिवार और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है बल्कि उनकी इस शानदार सफलता के लिए आम लोगों से बधाई व शुभकामनाएं मिल रही है। शांघड़ निवासी राजू चौहान के इस होनहार बेटे ने पारंपरिक राहों से हटकर सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। संजय चौहान ने पिछले दिनों सैंज घाटी में आई प्राकृतिक बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों के लिए अपने यूट्यूब चैनल से सात लाख रुपए की धन राशि जुटाई है।

युवा यूट्यूब ब्लॉगर के पांच लाख से अधिक फॉलोअर्स है, जो उनकी शानदार फोटोग्राफी और दिलचस्प यात्रा वृत्तांतों के दीवाने हैं और उनके ब्लॉग्स के माध्यम से कोने-कोने की जानकारी और अनुभव प्राप्त करते हैं। सैंज के बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए मददगार बना संजय चौहान सैंज के लोगों व राजनेताओं का दीवाना बन गया है। घाटी के पंचायत प्रतिनिधियों ने संजय चौहान ब्लॉगर को युवाओं का प्रेरणा स्रोत बताया है। बहरहाल सैंज का युवा ब्लॉगर बाढ़ पीडि़तों के लिए मददगार बना है, तो युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज