Search
Close this search box.

देहरा में बड़ा हादसा: गैस सिलेंडर से भरी गाड़ी पलटी, ड्राइवर की मौत

देहरा के बेह ढोंटा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां गैस सिलेंडरों से भरी एक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना तब हुई जब गाड़ी बेह ढोंटा इलाके से गुजर रही थी।

हिमाचल  देहरा के बेह ढोंटा में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां गैस सिलेंडरों से भरी एक गाड़ी पलट गई। इस हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घटना तब हुई जब गाड़ी बेह ढोंटा इलाके से गुजर रही थी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गाड़ी में गैस सिलेंडर लदे हुए थे, जो पलटने के बाद सड़क पर बिखर गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में ओवरलोडिंग या तेज रफ्तार को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज