Search
Close this search box.

गगल एयरपोर्ट का बदलेगा नाम, मुंबई-अहमदाबाद से भी शुरू होगी उड़ान

धर्मशाला। गगल एयरपोर्ट हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक कांगड़ा चंबा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में धर्मशाला सचिवालय में आयोजित की गई। इस बैठक में शाहपुर के विधायक व उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा सहित जिला कांगड़ा के सभी प्रशासनिक अधिकारी, गगल एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों सहित समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। इस दौरान गगल एयरपोर्ट के विस्तारित करण सहित विकास के लिए विभिन्न विषयों पर मंथन किया गया। कांगड़ा में आने वाले पर्यटकों को देखते हुए अब महाराष्ट्र मुंबई व अहमदाबाद से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू किए जाने को लेकर भी सहमति बनी है। इसके साथ ही धर्मशाला कांगड़ा एयरपोर्ट के नाम से गगल एयरपोर्ट को जाने के लिए भी प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज