Search
Close this search box.

ढालपुर में युवाओं का प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, कौशल विकास भत्ता न मिलने पर निकाली रैली


हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के द्वारा पिछले नौ माह से कौशल विकास भत्ते की किश्त जारी नहीं की जा रही है। इससे प्रदेश के 25000 से अधिक युवाओं को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसी मुद्दे को लेकर जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी दर्जनों युवाओं ने एक रोष रैली निकाली और सरकार से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द कौशल विकास भत्ते की किश्त को जारी करें। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में युवाओं के द्वारा यह रैली निकाली गई और डीसी कार्यालय के बाहर भी प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऐल्प्स संस्थान के निदेशक जितेंद्र राजपूत ने कहा कि जिला कुल्लू में भी ऐसे 3000 युवा है। जिन्हें पिछले नौ माह से यह किस्त जारी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि हर साल सरकार के द्वारा इसके लिए 100 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया जाता है और कौशल विकास के लिए युवाओं को यह बजट जारी किया जाता है। लेकिन नौ माह से युवाओं को यह किस्त नहीं मिल पाई है। जिसके चलते उन्हें संस्थानों में अपने प्रशिक्षण की फीस भरने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इस मुद्दे को लेकर वह एक माह में तीन बार प्रशासन के अधिकारियों से भी मिले। लेकिन अभी तक इस दिशा में उन्हें कोई उचित जवाब नहीं मिल पाया है। ऐसे में सरकार जल्द से जल्द युवाओं के लिए कौशल विकास भत्ते की किस्त को जारी करें।

प्रशिक्षण रह जाएगा अधूरा, छात्र परेशान

कौशल विकास भत्ते से वंचित युवा अभिनव रिद्धिम राणा का कहना है कि कौशल विकास भत्ते की किश्त मिलने से उन्हें अपने प्रशिक्षण लेने में मदद मिलती थी। लेकिन बीते नौ माह से उन्हें यह किश्त नहीं मिल पाई है। अगर उन्हें जल्द ही किश्त जारी नहीं हुई। तो इससे उनका प्रशिक्षण भी अधूरा रह जाएगा और वह किसी भी प्रकार का कौशल नहीं सीख पाएंगे। सरकार को चाहिए कि वे जल्द से जल्द युवाओं के भविष्य को देखते हुए कौशल विकास भत्ते की किस्त को जारी करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज