Search
Close this search box.

जिम संग शुरू हुआ न्यूट्रिशन स्टोर

लाहुल की बेटी अनु सिंह की सराहनीय पहल, युवाओं की फिनटेस पर फोकस

सिंह फिटनेस जिम पतलीकूहल की संचालक अनु सिंह ने हिमालया न्यूट्रिशनस का स्टोर खोला। गौर रहे कि कुल्लू के अलावा यह दूसरा न्यूट्रिशन स्टोर पतलीकूहल में खोला गयाए अब यूवाओं को न्यूट्रिशन की विभिन्न जरूरत की चीजें एक छत के नीचे मिलेगी। पतलीकूहल में सिंह फिटनेस जिम ने हिमालया न्यूट्रिशन के नाम से फूड़ सप्लिमेंट स्टोर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध बागवान नकुल खुल्लर और विशेष अतिथि उनके सुपुत्र गुनाल खुल्लर रहे। उन्होंने जिम संचालक को इस पहल के लिए बधाई दी । गौर रहे कि इस जिम की संचालक अनु सिंह एक महिला हैए जो कबाइली क्षेत्र लाहौल स्पीति से संबंध रखती हैं। जिम की संचालक अनू सिंह ने बताया कि एक गृहिणी होने के साथ-साथ उनके दो बेटे हैं और उनके पति हिमाचल पुलिस में केलांग में सेवाएं दे रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जिम निकालने की सोची तो सबसे बड़ी बात यह थी कि आमतौर पर जिम के संचालक पुरूष ही होते हैं तो एक महिला जिम निकालेगी तो मन में वड़ी विडंबना थी।बहुत से विचार आएए परंतु उन्होंने हार नहीं मानी जिम निकाल दिया। उनके दृढ़ संकल्प और प्रयासों से उनका यह सपना पुरा हुआ । उन्होंने बताया कि जिम अच्छा चल रहा है जहां पचास के लगभग युवा प्रशिक्षण ले रहे है, तो उन्हें विचार आया कि क्यूं ना जिम के साथ साथ फूड सप्लिमेंट का स्टोर खोला जाए जिससे एक ही छत के नीचे युवाओं और जिम में आने वालों को फुड न्यूट्रिशन उपलब्ध कराया जाए। कुल्ल्ज्ञू के बाद यह दूसरा न्यूट्रीशन स्टोर है जहां विभिन्न प्रकार के न्यूट्रिशनस उपलव्ध होंगे। उनके इस प्रयास को सभी ने सराहा है। लोगों का मानना है कि उझी घाटी में इस प्रकार का पहला स्टोर खुला है जिससे घाटी के यूवाओं को लाभ मिलेगा। जिम संचालक अनु सिंह की इस पहल की सभी लोग तारिफ कर रहे हैं कि एक गृहिणी होते हुए भी इनकी यह पहल युवाओं को नशे से दूर रखने में मदद साबित होगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज