
पुलिस ने दबोचे आरोपी आज कोर्ट में करेंगे पेश
देहरा और चिंतपूर्णी में दो नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आए है। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। पहला मामले में चिंतपूणी क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़त बच्ची ने 40 वर्षीय युवक पर उसके साथ दुष्कर्म के आरोप जड़े है। मोइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी डाडासीबा राजकुमार ने बताया कि देहरा अस्पताल में बच्ची का मेडिकल करवाया जा रहा है।
वहीं,देहरा गोपीपुर। देहरा जिला पुलिस के अधीन एक गांव की नाबालिग बच्ची के साथ 45 वर्षीय व्यक्ति द्वारा रेप करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान नगरोटा सूरियां के साथ लगते बासा गांव की बताई जा रही है। पुलिस ने धारा 65 (1)बीएनएस – धारा 4 पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की दी है। देहरा के एसपी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। आरोपी को कल देहरा की अदालत मे पेश किया जाएगा।



