Search
Close this search box.

आनी में भाजपा के तीनो मंडल की ओर से सराज में आपदा प्रभावितों को बांटी गई राहत सामग्री

कुल्लू अपडेट,आनी विधानसभा क्षेत्र में लोकेन्द्र कुमार ने बताया कि सराज विधानसभा क्षेत्र में हुई भीषण बारिश और भूस्खलन ने दिल दहला देने वाला मंजर छोड़ दिया है। कई घर मिट्टी में मिल गए,अनेक परिवारों के सपने उजड़ गए और कई मासूम जिंदगियां इस आपदा की भेंट चढ़ गईं। यह नुकसान अपूरणीय है और हर संवेदनशील मन को भीतर तक झकझोर देने वाला है।आज हमने जंजैहली में प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। वहां टूटे हुए घरों,बेबस आंखों और डरी-सहमी आवाजों को देखकर मन बेहद व्यथित हुआ। हमने भारतीय जनता पार्टी आनी विधानसभा क्षेत्र के तीनों मंडल की तरफ़ से पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री और राहत पहुंचाने का हरसंभव प्रयास किया,पर जानते हैं कि इस घाव को भरने के लिए सभी का साथ जरूरी है।क़ुदरत की खूबसूरती से भरा-पूरा यह इलाक़ा अब त्रासदी का दंश झेल रहा है। ज़िंदगी बेतरतीब हो गई है।आइए, हम सब मिलकर एकजुट हों और यह संकल्प लें कि दुख की इस घड़ी में सराज क्षेत्र की हर जरूरत को पूरा करने में पीछे नहीं हटेंगे

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज