
कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफिया अभियान छेड़ रही है और जिसके तहत पुलिस थाना कुल्लू की टीम द्वारा रौनू थाच में गश्त के दौरान अवैध रूप से उगाए गए लगभग 12000/15000 भांग के पौधों को बरामद कर नष्ट किया गया है पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मामला दर्ज़ किया गया है। अभी मामले की जाँच जारी है।

Author: Kullu Update
Post Views: 739



