Earthquake in Delhi-NCR News: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह-सुबह भूकंप आया. भूकंप के झटकों से लोग सहम उठे. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई है. सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर यह भूकंप आया. फिलहाल, किसी नुकसान…और पढ़ें

Delhi NCR Earthquake Today: दिल्ली-एनसीआर में आज जोरदार भूकंप आया. गुरुवार की सुबह आए जोरदार भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया. दफ्तर से लेकर घरों में बैठे लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद से लेकर ग्रेटर नोएडा तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप आज यानी गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर आया. भूकंप के कारण कुछ देर तक मेट्रो को भी रोक दिया गया. फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में आये इस भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था. भूकंप की तीव्रता 4.4 थी. भूंपक की वजह से करीब 10 सेकेंड तक धरती कांपती रही. इस भूकंप की गहराई धरती से अंदर 4 किलोमीटर थी. इस भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल है. सबसे अधिक डर तो उन्हें लगा जो बड़ी और ऊंची इमारतों में रहते हैं. दिल्ली-एनसीआर की सोसाइटी में भूकंप से अफरा-तफरी मच गई और बाहर की ओर भागते दिखे.

दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके स्पष्ट रूप से महसूस किए गए. एनसीआर के लोगों को झटकों के साथ गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दी. इससे लोग डर गए. गड़गड़ाहट की आवाज की वजह यह थी कि भूकंप का केंद्र धरती के अंदर चार किलोमीटर अंदर था. कई लोग सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा कर रहे हैं.

भूकंप से सहमे लोग
भूकंप की वजह से अचानक बिस्तर हिलने लगा. घर में रखीं चीजें भी हिलने लगीं. यह भूकंप ऐसे वक्त में आया है, जब दिल्ली-एनसीआर में बारिश का माहौल है. बुधवार से ही दिल्ली-एनसीआर में रह-रहकर बारिश हो रही है. बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पहले से थी, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. अब भूकंप ने लोगों को और डरा दिया है.



