Search
Close this search box.

अंपायर, स्कोरर, रेफरी और ट्रेनर बनने का मौका, HPCA ने 15 तक मांगे आवेदन; ये प्रमाण पत्र जरूरी

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने 15 जुलाई तक अंपायर, स्कोरर, रेफरी और ट्रेनर के कोर्सों के लिए आवेदन मांगे हैं।  उम्मीदवार को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान जरूरी है। जानें सबकुछ विस्तार से…

मानसून सीजन शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) अंपायर, स्कोरर, रेफरी और ट्रेनर के कोर्साें का आयोजन करेगा। इसके लिए एचपीसीए ने 15 जुलाई तक इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने वाले हर व्यक्ति के पास हिमाचली प्रमाण पत्र होना जरूरी है। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को कोर्स के लिए बुलाया जाएगा।

बरसात की दस्तक के साथ ही एचपीसीए ने सीजन के अपने सभी शेष क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित कर दिए हैं, ताकि बारिश से टूर्नामेंट में बाधा न आए। सीजन के बचे हुए घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सितंबर के अंत में शुरू होंगे। इस खाली समय में एचपीसीए अंपायर, स्कोरर, रेफरी और ट्रेनर के लेबल ओ के कोर्साें का आयोजन करेगा। इसके लिए कोर्स के तय मापदंडों के तहत पूर्व खिलाड़ी और युवा इसके लिए मेल से एचपीसीए के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। लेवल-ओ अंपायर कोर्स के आवेदक की क्रिकेट पृष्ठभूमि होने के साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। लेवल-ओ स्कोरर कोर्स के लिए क्रिकेट पृष्ठभूमि के साथ उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।

मैच रेफरी कोर्स उम्मीदवार के लिए राष्ट्रीय/राज्य/जिला स्तर पर क्रिकेट खेलने का अनुभव होना चाहिए। इसमें स्नातक पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। उम्मीदवार को कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान जरूरी है। उम्मीदवार की आयु 55 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसमें एचपीसीए पैनल के सेवानिवृत्त अंपायर पात्र हैं। ट्रेनर कोर्स के लिए बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन होना चाहिए। क्रिकेट की पृष्ठभूमि के साथ उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। एचपीसीए के संयुक्त सचिव विशाल शर्मा ने कहा कि एचपीसीए की ओर से अंपायर, स्कोरर, रेफरी और ट्रेनर के लेवल ओ के कोर्स करवाए जा रहे हैं। आवेदन करने वाले हर व्यक्ति के पास हिमाचली प्रमाण पत्र होना जरूरी है। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज