
पुलिस की टीम ने खंगाला चप्पा-चप्पा; सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम, आने-जाने वालों पर पैनी नजर
बुधवार सुबह कुल्लू जिला सत्र न्यायालय को बम से उडऩे की धमकी मिलते ही यहां कुल्लू पुलिस टीम एक दम से सक्रिय हुई और कोर्ट परिसर पहुंचते ही सभी अधिवक्ताओं को भी परिसर से सुरक्षित जगह पर जाने के लिए कहा गया। बस से उड़ाने की धमकी मिलते ही कुल्लू पुलिस की टीम की मौके पर पहुंच गई है और एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को खाली करवा दिया गया। तो वही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड भी मौके पर तैनात रहे। जिन्होंने पूरे परिसर की छानबीन की । मेल के माध्यम से मिली धमकी के बाद पूरे कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया है।
सभी कर्मचारी व अधिवक्ता कोर्ट परिसर के बाहर आ गए है। दोपहर तक सभी अधिवक्ता मैदान में एकत्रित रहे। वहीं, मौके पर तैनात पुलिस कर्मी ने भी यहां कोर्ट परिसर के रास्ते में हर आने जाने वाले से पूछताछ की और साथ ही जरूरी काम करने वालों को भी कोर्ट परिसर के साथ लगते सरकारी भवनों की और भेजा गया। बता दें, करीब साढ़े दस बजे सभी को मेल आते की परिसर को खाली करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी छानबीन होगी। आखिर कौन इस तरह से मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है। क्योंकि इससे पहले भी उच्च न्यायालय, कुल्लू डीसी, मंडी डीसी कार्यालय में भी इस तरह की मेल आ चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जरूर कड़ी कार्रवाही करेंगे।
क्या बोले, एसोसिएशन के अध्यक्ष
बार एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष तेजा ठाकुर ने कहा सूचना मिलते ही एहतियात के तौर पर कोर्ट परिसर को खाली करवाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी से सतर्क रहने की अपील की गई है। जहां पर सभी अधिवक्ता व कर्मचारी सुरक्षित जगह पर चले गए। उन्होंने कहा कि करीब साढ़े दस बजे सभी को मेल आते की परिसर को खाली करने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी छानबीन होगी। आखिर कौन इस तरह से मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है। क्योंकि इससे पहले भी उच्च न्यायालय, कुल्लू डीसी, मंडी डीसी कार्यालय में भी इस तरह की मेल आ चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में जरूर कड़ी कार्रवाही करेंगे। ताकि आखिर ऐसा कौन कर रहे है। वह सलाखों के पीछे होना चाहिए। इससे पहले भी उपायुक्त कार्यालय कुल्लू को मेल के जरिए बम से धमाके करवाने की धमकी मिली थी।



