Search
Close this search box.

आनी में मजदूरों का जोरदार प्रदर्शन

आंगनबाड़ी- मिड-डे मील कर्मचारियों व किसान सभा के सदस्यों ने एकजुट होकर उठाई आवाज
मजदूर विरोधी माने जा रहे श्रम कानूनों के खिलाफ पूरे देश में आयोजित हड़ताल के तहत आनी में भी जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। इस प्रदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिड-डे मील कर्मचारी और किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर अपनी भागीदारी निभाई और केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की। और एक घंटे तक एनएच 305 जाम किया।

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा । इस प्रदर्शन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रधान प्रवीणा,महासचिव उमा देवी, पूर्व प्रधान निर्मला देवी, गुड्डीण् राधाण् संतोष कुमारी,वीरमा, सुषमा, मिनाक्षी, स्वीता, मीना, लता, बबीता, अभिलाषा, तारा, पिंकी, गोयलाण् दुर्गा और चेतन्या व गोयला ने सक्रिय भागीदारी निभाई। वहीं मिड-डे मील संगठन की ओर से प्रधान गोपालण् सचिव वीर सिंह, चिंता देवी डोलमा, प्रेम लता, कृष्णा, सीमा, शांति और आशा देवी शामिल रहीं। किसान सभा की ओर से प्रताप ठाकुर, गीता राम, मिला, पदम, विजय, हेम राज, हरविंदर, चेत रामण, दलीप, वीर सिंह, भगीर समेत अन्य सदस्यों ने भी जोरदार समर्थन जताया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज