Search
Close this search box.

बैजनाथ जालसु घार में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत

जिला चम्बा के होली से पैदल ग्वालटिक्कर आ रहे एक व्यक्ति की जालसु पास के रास्ते में ढांक से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बैजनाथ पुलिस की टीम थाना प्रभारी मुनीष कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया।

बैजनाथ,: जिला चम्बा के होली से पैदल ग्वालटिक्कर आ रहे एक व्यक्ति की जालसु पास के रास्ते में ढांक से गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद बैजनाथ पुलिस की टीम थाना प्रभारी मुनीष कुमार की अगुवाई में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया गया।

मृतक की पहचान 70 साल के टैंका राम के रूप में हुई है। ग्वालटिक्कर गांव के पूर्व उप प्रधान डी.आर. ठाकुर ने बताया कि टैंका राम भेड़पालक थे और काफी मिलनसार थे। उन्होंने सरकार और प्रशासन से प्रभावित परिवार की मदद करने की मांग की है। उधर डी.एस.पी. बैजनाथ अनिल शर्मा ने बताया कि शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज