
अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 12 दिन व्यतीत करने के बाद, भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) और उनकी Axiom‑4 (Ax‑4) टीम किसी भी समय 9–10 जुलाई 2025 के बाद पृथ्वी पर वापसी कर सकते हैं ।
नेशनल डेस्कः अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 12 दिन व्यतीत करने के बाद, भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) और उनकी Axiom‑4 (Ax‑4) टीम किसी भी समय 10 जुलाई 2025 के बाद पृथ्वी पर वापसी कर सकते हैं।
अंतरिक्ष खेती का अहम प्रयोग
- ISS पर “स्पेस फार्मर” की भूमिका में, शुक्ला ने मूंग (ग्रीन ग्राम) और मेथी (फेनुग्रीक) के बीज पेट्री डिश में उगाए।
- यह प्रयोग SPROUTS नामक है, जिसका उद्देश्य है यह पहचानना कि माइक्रोग्रेविटी में पौधों में कैसे विकास, पोषण तत्व और जर्मिनेशन (अंकुर) बदलते हैं।
- मिशन की सफलता भविष्य में लंबे समय तक चलने वाली अंतरिक्ष यात्राओं के लिए भारत-खास खाद्य समाधान विकसित करने में मदद करेगी।
Author: Kullu Update
Post Views: 23



