
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मई 2025 के दौरान हिमाचल प्रदेश के शहरों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर किए गए अपने स्वतंत्र ड्राइव टैस्ट (आईडीटी) के निष्कर्षों की घोषणा की है।
हिमाचल डैस्क: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने मई 2025 के दौरान हिमाचल प्रदेश के शहरों, राजमार्गों और रेलवे मार्गों पर किए गए अपने स्वतंत्र ड्राइव टैस्ट (आईडीटी) के निष्कर्षों की घोषणा की है। ये परीक्षण दिल्ली में ट्राई के क्षेत्रीय कार्यालय की देखरेख में आयोजित किए गए थे, जिनका उद्देश्य शहरी क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक परिवहन केंद्रों और तेज गति वाले गलियारों सहित विभिन्न वातावरणों में मोबाइल नैटवर्क के वास्तविक प्रदर्शन का आकलन करना था।
3 दिन किए परीक्षण
ट्राई की टीमों ने 26 से 28 मई 2025 के बीच व्यापक परीक्षण किए, जिसमें 116.6 किलोमीटर सिटी टैस्ट, 283.9 किलोमीटर हाईवे टैस्ट, 384.8 किलोमीटर रेलवे टैस्ट, 5 हॉटस्पॉट लोकेशन और 2.3 किलोमीटर वॉक टैस्ट शामिल थे। इसमें 2G, 3G, 4G और 5G जैसी विभिन्न तकनीकों का मूल्यांकन 6 अलग-अलग क्षमताओं वाले हैंडसैट्स पर किया गया, ताकि उपयोगकर्ताओं के अनुभव को समझा जा सके। इन परीक्षणों के परिणामाें काे लेकर सभी संबंधित दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को पहले ही सूचित कर दिया गया है। ये परीक्षण ट्राई-कैलिब्रेटेड इक्विपमैंट्स और मानकीकृत प्रोटोकॉल का उपयोग करके वास्तविक समय के वातावरण में आयोजित किए गए थे। इसकी विस्तृत रिपोर्ट भादूविप्रा की वैबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है।
2 प्रकार की सेवाओं का किया मूल्यांकन
वॉयस सेवाएं: इसमें कॉल सेटअप सक्सेस रेट (CSSR), ड्रॉप कॉल रेट (DCR), कॉल सेटअप टाइम, कॉल साइलेंस रेट और स्पीच क्वालिटी (MOS) शामिल थे।
डेटा सेवाएं: इसमें डाउनलोड/अपलोड थ्रूपुट, लेटेंसी, जिटर, पैकेट ड्रॉप रेट और वीडियो स्ट्रीमिंग में देरी का आकलन किया गया।
मुख्य निष्कर्ष
ऊना और मंडी में मोबाइल नैटवर्क का प्रदर्शन मिश्रित पाया गया। काॅल सेटअप सक्सेस रेट (ऑटो-सिलेक्शन मोड) में एयरटेल का 98.90%, बीएसएनएल का 93.29%, रिलायंस जियो (आरजेआईएल) का 98.70% और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) का 95.48% प्रदर्शन रहा। ड्रॉप कॉल रेट (ऑटो-सिलेक्शन मोड) में एयरटेल का 0.67%, बीएसएनएल का 15.69%, रिलायंस जियो (आरजेआईएल) का 0.66% और वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) का 2.03% प्रदर्शन रहा। 5G डेटा सेवाओं ने शहर के हॉटस्पॉट में बेहतर परिणाम दिखाए, जिसमें पीक डाउनलोड स्पीड 572.97 एमबीपीएस और अपलोड स्पीड 62.30 एमबीपीएस तक दर्ज की गई।



