Jairam Thakur : पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का पुश्तैनी घर भी खतरे की जद में आ गया है। इस पुश्तैनी घर में जयराम ठाकुर के दूसरे नंबर के भाई बीरी सिंह अपने परिवार सहित रहते हैं जबकि इसके साथ ही नीचे की तरफ को बड़े भाई अनंत राम ने नया घर बनाया है, वो भी खतरे की जद में आ गया है।

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पुश्तैनी की घर का जायजा लेते हुए।
सराज में आई भीषण आपदा में पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का पुश्तैनी घर भी जद में आ गया है। पुश्तैनी घर के साथ लगता शौचालय और गौशाला क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गौशाला को खाली करवा दिया गया है। जयराम ठाकुर का यह पुश्तैनी घर तांदी गांव में ही है। वर्षों तक जयराम ठाकुर इसी घर में रहते थे। बाद में उन्होंने यहां से थोड़ी दूरी पर अपना नया घर बना लिया।
पुश्तैनी घर और साथ लगते घर पर दरारें आ गई हैं
इस पुश्तैनी घर में जयराम ठाकुर के दूसरे नंबर के भाई बीरी सिंह अपने परिवार सहित रहते हैं, जबकि इसके साथ ही नीचे की तरफ को बड़े भाई अनंत राम ने नया घर बनाया है, वो भी खतरे की जद में आ गया है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 30 जून और 1 जुलाई को हुई भारी बारिश के कारण जयराम ठाकुर के इस पुश्तैनी घर के पास वाली सड़क धंस गई। इस कारण इस पुश्तैनी घर और साथ लगते घर पर दरारें आ गई हैं। जहां पर भूस्खलन हुआ है वहां पर तिरपाल आदि बिछाकर लैंडस्लाइड के खतरे को टालने का प्रयास किया जा रहा है।
ज्यादा बारिश होने पर चले जाते हैं नए घर
आपदा के इतने दिनों के बाद आज जयराम ठाकुर ने अपने इस पुश्तैनी घर का निरीक्षण किया और परिजनों से मिलकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद जयराम ठाकुर क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लेने निकल गए। बताया जा रहा है कि यह दोनों भाई अभी यहीं पर ही रह रहे हैं, लेकिन जब ज्यादा बारिश हो जाए तो फिर रहने के लिए जयराम ठाकुर के नए घर पर चले जाते हैं।



