Search
Close this search box.

Rajasthan Police Constable Exam 2025: जुलाई में नहीं होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, नई तारीख घोषित; देखें नोटिस

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन्न कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि इस परीक्षा में करीब सवा पांच लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इसमें से सवा चार लाख अभ्यर्थी कांस्टेबल जीडी, ड्राइवर और आरएसी पदों के लिए बैठेंगे, जबकि आईटी पदों के लिए एक लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे।

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 की प्रतीक्षित परीक्षा की नई तारीख सामने आ गई है। अब यह परीक्षा 13 और 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 19 और 20 जुलाई 2025 को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया था।

भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड के एडीजी विपिन्न कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि इस परीक्षा में करीब सवा पांच लाख उम्मीदवार शामिल होंगे। इसमें से सवा चार लाख अभ्यर्थी कांस्टेबल जीडी, ड्राइवर और आरएसी पदों के लिए बैठेंगे, जबकि आईटी पदों के लिए एक लाख उम्मीदवार परीक्षा देंगे।

देखें नोटिस

परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा ओएमआर आधारित ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) पूछे जाएंगे, जो 150 अंकों के होंगे। प्रश्न पत्र को तीन भागों में बांटा गया है: रीजनिंग व कंप्यूटर ज्ञान से 60 प्रश्न होंगे जो 60 अंकों के होंगे, राजस्थान सामान्य ज्ञान से 45 प्रश्न होंगे जिनके लिए 45 अंक निर्धारित हैं, और सामान्य ज्ञान (GA) से भी 45 प्रश्न होंगे, जिनका कुल मूल्य 45 अंक होगा। प्रत्येक सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाएगा, जबकि हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद, उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक परीक्षण में सफल होने के बाद, अंतिम चरण में उम्मीदवारों का दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानकों के तहत पुरुषों के लिए ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी निर्धारित की गई है। पुरुषों के लिए छाती 81-86 सेमी होनी चाहिए। शारीरिक परीक्षण में दौड़ भी शामिल है, जिसमें पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ने का समय दिया जाएगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज