India vs England (Ind vs Eng) 3rd Test 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों में एक-एक बदलाव है। इंग्लैंड ने जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर और भारत ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह को शामिल किया है।

Ind vs Eng : क्राउली आउट हुए
नीतीश रेड्डी ने बेन डकेट के बाद जैक क्राउली को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। वह 43 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। फिलहाल ओली पोप और जो रूट क्रीज पर मौजूद हैं।
Ind vs Eng : 43 पर इंग्लैंड को पहला झटका
इंग्लैंड को पहला झटका नीतीश रेड्डी ने दिया। उन्होंने बेन डकेट को अपना शिकार बनाया। वह 40 गेंदों में 23 रन बना पाए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ओली पोप आए हैं। उनका साथ देने के लिए जैक क्राउली क्रीज पर मौजूद हैं।
Ind vs Eng : इंग्लैंड की पहली पारी जारी
पहले सत्र का खेल जारी है। बेन डकेट और जैक क्राउली की सलामी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रही है।
Ind vs Eng : इंग्लैंड की पहली पारी शुरू
इंग्लैंड की पहली पारी शुरू हो चुकी है। जैक क्राउली और बेन डकेट क्रीज पर मौजूद हैं। जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व कर रहे हैं।
IND vs ENG 3rd : दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर।
IND vs ENG 3rd Test : इंग्लैंड ने जीता टॉस
लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जोश टंग की जगह जोफ्रा आर्चर को जगह दी गई है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वह टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनते। इसलिए फैसले का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। भारतीय टीम में भी एक बदलाव हुआ है। प्रसिद्ध कृष्णा की जगह जसप्रीत बुमराह आए हैं।
IND vs ENG 3rd Test : इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 की घोषणा की, आर्चर की हुई वापसी
वहीं, इंग्लैंड ने प्लेइंग-11 घोषित कर दी है। आर्चर की वापसी से इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगा। पूरी तरह से फिट होने के बाद, यह दाएं हाथ का तेज गेंदबाज कहर बरपाने को तैयार है। आर्चर की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए सिर्फ एक बदलाव किया है। जोश टंग की जगह आर्चर को शामिल किया गया है।
IND vs ENG 3rd Test : आकाश-सिराज और बुमराह की तिकड़ी होती घातक
इंग्लैंड यशस्वी जायसवाल की शॉर्ट पिच गेंदों से परीक्षा लेने की कोशिश करेगा। हालांकि, यशस्वी जैसा निडर बल्लेबाज किसी भी पिच पर गेंदबाजों के छक्के छुड़ाने का दमखम रखता है। बुमराह की वापसी पर प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है। वह अब तक पूरी रंगत में नहीं दिखे हैं। लीड्स के बाद भारतीय तेज गेंदबाजों पर गंभीर सवालिया निशान उठे थे, लेकिन आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने दूसरे टेस्ट में दिखा दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं। अब इन दोनों के साथ बुमराह की तिकड़ी आक्रमण को एक शक्तिशाली रूप देती है।
IND vs ENG 3rd Test लॉर्ड्स में तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलने की उम्मीद
गिल एंड कंपनी द्वारा बनाए गए रनों के पहाड़ ने बेन स्टोक्स की सपाट पिच तैयार करके विपक्षी टीम को मुकाबले से बाहर करने की रणनीति पर फिर से विचार करने के लिए मजबूर कर दिया। सपाट पिचों पर भारतीय बल्लेबाजों की जबरदस्त सफलता मेजबान टीम के लिए नुकसानदेह साबित हुई है। अब उन्हें ऐसे विकेट पर खेलना पड़ सकता है जिस पर अच्छी सीम और स्विंग मूवमेंट की उम्मीद की जा रही है। इसके अलावा, प्रतिष्ठित लॉर्ड्स में ढलान की अनोखी चुनौती भी है।
IND vs ENG 3rd Test : बुमराह की वापसी से मिलेगी मजबूती
बुमराह की वापसी से मेजबान टीम के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। भारत भले ही लीड्स में हार गया था, लेकिन अब तक दोनों मैच में अधिकतर समय टीम ने अपना दबदबा बनाए रखा। अगर भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में कुछ कैच नहीं छोड़े होते और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया होता तो टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे होती। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम की अनुभवहीनता को देखते हुए लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम उस पर हावी रहेगी, लेकिन अभी तक जिस तरह से भारत ने प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए टीम को अब तक रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी नहीं खली। इससे भारत की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का भी पता चलता है।



